मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

फेसबुक के आठ साल

करोडो लोग जिस नेटवर्क से जुड़े हैं वो फेसबुक आज आठ साल का होने जा रहा हैं.  ८४ करोड लोग इससे जुड़े हैं. फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकेरबर्ग जिन्होंने इसकी शुरुआत की आज सबके चहेता बन गए हैं.  एडुँर्दो  सवेरिन, दुस्तीं मोस्कोवित्ज़,  ख्रिस हुगेस इन तिनोंके साथ उन्होंने एक ऐसा माध्यम सबके सामने लाया हैं, जो आज के विशेषतः युवाओं में खासा लोकप्रिय बना हुआ हैं.
ये बात कुछ और हैं के इसपर कुछ प्रतिबन्ध लगाये जाएँ ऐसा भारत सर्कार का कहना हैं. लेकिन फिर भी उसका कोई सानी नहीं हैं. गूगल प्लस ने अपनी वेब साईट शुरू की हैं. फिर भी उसपर कुछ असर नहीं पड़ा हैं. फेसबुक ने कई रिकोर्ड  कायम किये हैं. आज दुनिया का कोई ऐसा गाँव नहीं जहाँ पे कम से फेसबुक को नहीं जनता हो. इससे दुनिया के कई लोग जुड़े हैं. ये दुनिया अब गोल नहीं लगती. ये दुनिया अब फ्लैट हो गयी हैं. सब एक ही कतार में खड़े हैं ऐसा लग रहा हैं.
भारत में फेसबुक के तक़रीबन १३ करोड लोग यूज़र्स हैं. आज के हर युवोंका ये लोकप्रिय रहा हैं. पिछले दिनों एक सर्वे  हुआ जिसमे धीरे धीरे लोग फेसबुक से उकता गए हैं ऐसा कहा गया था . आखिर ये एक वेब साईट हैं कोई जीने के तरीका नहीं. हम इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.  जो लोग ऐसा करते हैं वो जरुर इससे बाहर जा सकते हैं.
यक़ीनन फेसबुक ने लोगों के जीने के अंदाज बदल दिए हैं. आज कोई भी कहीं भी जाये इससे जुड़ा रहना चाहता हैं. फेसबुक के इस आठ साल पुरे होने के अवसर पर इसे बधाई देना चाहिए और लोगों को करीब लाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए.

फेसबुक के आठ साल