शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

मां या डायन

आज लंडन कि एक खबर पढकर बहुत गुस्सा आया . कुरान की आयतों को याद न कर पाने के कारण एक मां ने अपने बच्चे को इतना पिटा कि उसकी मौत हो गई. अब इसे क्या कहे. क्या कोई मां ऐसा कदम उठ सक्ती है. क्या कुरान ऐसा कही लिखा है जोर जबरदस्ती करो. उस बच्चे का क्या दोष था. वेल्स के शहर कार्डिफ में सारा एज नामक 33 वर्षीय महिला ने अपने बेटे यासीन एज को साल 2010 में मारने के बाद उसके शरीर को जला दिया था. पहले ये समझा गया कि यासीन की मौत घर में ही किसी वजह से हो गई होगी लेकिन जांच के बाद पता चला कि उसकी मौत काफी पहले हो गई थी और बाद में उसे जला दिया गया था. इससे इस्लाम कि तरफ देखने का नजरिया बदलता है. कोई भी धर्म या समाज ये कभी नही कहता के जोर जबरदस्ती से आगे जा सकता है. एक जिम्मेदारी निभाते हुए उसे पहले उस लायक बनाना था. जिसमे पहले उसे कुरान के बारे में बताना चाहिये था. लेकीन आज जिस तऱ्ह सभी जगह से गुस्से का इजहार किया गया उससे ये बात सबके समझ में आयी है. हमें जो चिज अच्छी लगती है जरूरी नही के वो अपने बच्चो को भी अच्छी लगे. अपने बच्चो को समझे उनकी भावना का सम्मान करे .

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

पत्थर की लकीरें

ये कहानी एक ऐसे होनहार लड़के की जिसने पत्थर को ही नहीं बल्कि जिन्दगी को एक जीता जागता चित्र बनाया.  ये जिन्दगी भी कितनी अजीब होती हैं.  कब क्या होगा किसीको पता नहीं चलता. एक छोटेसे गाँव में पत्थर तोड़नेवाले समाज में पैदा हुए इस  आंतरराष्ट्रीय कलाकार की ये कहानी हैं. माँ बाप गरीबी से झुझते हुए रोजमर्रा की जीवन में संघर्ष करते हैं. ऐसे परिवार में एक लड़का बड़ा होता हैं अपने प्रतिभासे अपना नाम रोशन करता हैं. ऐसे ही एक प्रतिभाशाली और होनहार चित्रकार की ये कहानी हैं.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तहसील में शिरापुर नाम का एक गाँव. छोटासा क़स्बा जहाँ पे शशिकांत धोत्रे का जनम हुआ. बचपन से गरीबी के मार से झुझते हुए बड़ा होता शशिकांत एक सपना संजोये हुए था. उसे चित्रकारी से लगाव था. लेकिन गरीबी के मारे वो आगे नहीं जा सकता था. ऐसे में उसने १० वी तक लगभग पढलिख लिया. उसके बाद उसे दुसरे लड़कों की तरह काम  की तलाश के लिए निकलना पड़ा. गाँव के पास नदी से रेती निकलने वाले ट्रक पर वो मजदुर की हैसियत से जाने लगा. लेकिन उसे अपना मूल आधार चित्रकला गंवाना नहीं थी. ऐसे में उसने एक चित्र तैयार करके दिखाया. तो उसके दोस्तों से उसे चित्रकला की प्राथमिक शिक्षा लेने की सलाह दी. उसने वो भी किया. लेकिन उसे पैसे नहीं मिले.
उसके बाद १२ तक की पढाई की. वो मुंबई चला गया. वहां  कुछ छोटे मोटे कम करना शुरू किया. फिर भी उसे कुछ अलग करना था.  एक स्पर्धा के लिए अपना चित्र भेजा जिसे प्रथम पारितोषिक मिला. शशिकांत का हौसला बढ़ा. कुछ ने उसे जे. जे. आर्ट कॉलेज में जाने की सलाह दी. लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे. वहां जाकर भी उसे वापस आना पड़ा.  वो कॉलेज छोड़ना पड़ा. फिर पहले की तरह वो बेकार सा  घूमता रहा.
फिर शशिकांत ने पोस्टर्स तैयार करना शुरू किया  इन, आउट, एक्सिट के बोर्ड लिखकर उसने अपनी  जिन्दगी गुजारना शुरू की.  उसकी पहली पेंटिंग्स ३००० रुपयों में बिकी. उसके बाद उसने पीछे मूड कर नहीं देखा.
कुछ दिन पहले उसकी जहाँगीर आर्ट ग्यालरी में प्रदर्शनी भरी हुई थी. मुंबई के सभी कलाकार आये. सभी ने उसके पेंटिंग्स को सराहा. अमेजिंग, हो ही नहीं सकता, ये कैसा अजब का चित्रकार हैं. सभी का एक ही कहना था. कितना अजब का चित्रकार हैं. काले कागज पे पेंटिंग करता हैं. ऐसा कभी हुआ भी हैं?
आज शशिकांत की पेंटिंग्स टाटा, अम्बानी से लेकर ऊँचे लोगों तक खरीद चुके हैं. आज लन्दन के आर्ट मैगजीन में  उसके बारे में छपा हैं. लेकिन फिर भी उसके पाँव अभी भी मिटटी के ही हैं.
वो आज भी अपने पैतृक गाँव को नहीं भुला हैं. उसका परिवार उसके साथ ही रहता हैं. दुनिया के दूर दूर के लोग उसके साथ आना चाहते हैं. मिलना चाहते हैं लेकिन उसे वक्त नहीं हैं. आज भी गाँव के हर एक के साथ वो उसी अंदाज में पेश आता हैं.
अपने गाँव में उसने अपना स्टूडियो शुरू किया हैं. एम. एफ. हुसैन उसके आदर्श हैं. एक दिन उन्ही की तरह वो मशहूर होना चाहता हैं. आज भी उसे कई तरह के ऑफ़र्स आते हैं. लेकिन वो अपनी जिन्दगी खुद जीना चाहता हैं.

जिन्दगी का सफ़र हैं ये कैसा सफ़र
कोई समझा  नहीं कोई जाना नहीं.

रविवार, 29 अप्रैल 2012

हाथों की ठंडक

तेरे हाथों की लकिरें बताना भुल गयी 
मेरे साथ तेरा नाता पुराना हैं 
कुछ बाते कहने की नहीं 
समझने की भी होती हैं 

सरगर्मी की वो धुप 
और तेरे माथे का पसीना 
मुझे याद  दिलाता रहा 
फिसलते हुए क़दमों का बोझ.

पिछले साल की गर्मी मुझे 
बहुत कुछ ठंडक दिला गयी 
शायद तुम मेरे साथ थी 
और हाथों को  जकड के रक्खा था.

आज  सूरज की किरने
चुभते हुए काँटों की तरह लगती हैं 
शायद वो भी जानती हैं 
बहुत कुछ बदला हुआ हैं 

 आज भी याद करता हूँ 
जिन्दगी के वो हसीं पल 
डूबता हुआ सूरज भी 
माथे का सिंदूर बनकर बैठा है.


शनिवार, 28 अप्रैल 2012

भुले हुए रिश्तें

आज मैंने अपने सारे रिश्ते छोड़  दिए
जिस्म से उतारे हुए कपड़ों की तरह.

जब भी कभी उदास होता
और कुछ लिखता तो
वो बोलती इतना क्यों
नाराज होते हो, भुल जाओ

क्या मालूम था के
वो नाराजगी हमेशा के लिए थी
आज जब हम दोनों अलग हो गए हैं
तो वो सारी बाते याद आती हैं

जिन्दगी में कभी तन्हा न थे
लेकिन आज कुछ जरुर लगता हैं
उदासी का ये आलम कुछ
अपनासा  सा लगता हैं.

आज मैं उन बातों को
भुलाना चाहता हूँ
एक नयी जिन्दगी
फिरसे गुजारना चाहता हूँ.

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

आज कल पांव

आज कल पांव नहीं पड़ते मेरे, देखा हैं तुमने मुझे उड़ते  हुए. गुलजार साहब ने ये लिखा हुआ गीत बहुत ही सुन्दर हैं. आज कल हर एक को चलने  की  फुर्सत  ही नहीं हैं. सब लोग अपने अपने काम में इतने व्यस्त हैं के उन्हें विचार करने तक का समय नहीं मिलता. सभी लोग उड़ना चाहते हैं वो भी कम समय में. 
लोगों के चन्द मिनिटों में वो सुब कुछ चाहिए जिसे पाने के लिए कुछ घंटे लग सकते हैं. कोई रुकने के लिए बिलकुल ही तैयार नहीं. मालूम नहीं इस इंस्टंट ज़माने में लोग अपने आप को और कितना  खींचने  वाले हैं. हर एक बात की तय सीमा होती हैं. बच्चा भी अपने माँ की कोक से पैदा होने के लिए कम से कम 9 महीने  का समय लेता  हैं. लेकिन उसमे में भी कुछ जल्दी हो सकता हैं क्या इस बारे में संशोधन शुरू हुआ हैं.
इस इंस्टंट ज़माने में हर एक बात अलग हैं. बच्चों से लेकर बूढों तक सबको जल्दी हुई हैं. कम समय में पढाई करके जल्द  से जल्द  कोई नौकरी मिले. पैसे भी बहुत जल्दी मिले और एक कामयाब आदमी बनाने का सपना हर कोई संजोये हुए हैं. लेकिन एक बात जरुर हैं. समय से पहले और वक्त से ज्यादा किसीको कुछ नहीं मिलता. यही सबक सबने लिया तो वो बड़ा दिन होगा.

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

फेसबुक के आठ साल

करोडो लोग जिस नेटवर्क से जुड़े हैं वो फेसबुक आज आठ साल का होने जा रहा हैं.  ८४ करोड लोग इससे जुड़े हैं. फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकेरबर्ग जिन्होंने इसकी शुरुआत की आज सबके चहेता बन गए हैं.  एडुँर्दो  सवेरिन, दुस्तीं मोस्कोवित्ज़,  ख्रिस हुगेस इन तिनोंके साथ उन्होंने एक ऐसा माध्यम सबके सामने लाया हैं, जो आज के विशेषतः युवाओं में खासा लोकप्रिय बना हुआ हैं.
ये बात कुछ और हैं के इसपर कुछ प्रतिबन्ध लगाये जाएँ ऐसा भारत सर्कार का कहना हैं. लेकिन फिर भी उसका कोई सानी नहीं हैं. गूगल प्लस ने अपनी वेब साईट शुरू की हैं. फिर भी उसपर कुछ असर नहीं पड़ा हैं. फेसबुक ने कई रिकोर्ड  कायम किये हैं. आज दुनिया का कोई ऐसा गाँव नहीं जहाँ पे कम से फेसबुक को नहीं जनता हो. इससे दुनिया के कई लोग जुड़े हैं. ये दुनिया अब गोल नहीं लगती. ये दुनिया अब फ्लैट हो गयी हैं. सब एक ही कतार में खड़े हैं ऐसा लग रहा हैं.
भारत में फेसबुक के तक़रीबन १३ करोड लोग यूज़र्स हैं. आज के हर युवोंका ये लोकप्रिय रहा हैं. पिछले दिनों एक सर्वे  हुआ जिसमे धीरे धीरे लोग फेसबुक से उकता गए हैं ऐसा कहा गया था . आखिर ये एक वेब साईट हैं कोई जीने के तरीका नहीं. हम इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.  जो लोग ऐसा करते हैं वो जरुर इससे बाहर जा सकते हैं.
यक़ीनन फेसबुक ने लोगों के जीने के अंदाज बदल दिए हैं. आज कोई भी कहीं भी जाये इससे जुड़ा रहना चाहता हैं. फेसबुक के इस आठ साल पुरे होने के अवसर पर इसे बधाई देना चाहिए और लोगों को करीब लाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए.

फेसबुक के आठ साल

रविवार, 5 फ़रवरी 2012

युवी और हम

दो दिन पहले कैंसर डे मनाया गया और आज भारत के प्रतिभाशाली खब्बू खिलाडी युवराज सिंह को कैंसर होने की खबर मिली. सारा देश इस खबर से सकते में आया हैं. हालाकि ये डरनेवाली बात नहीं ऐसा  डोक्टोरोने कहा हैं लेकिन इससे ये जरुर जाहिर होता हैं के भारत ये पसंदीदा खिलाडी अब अगले कुछ दिन तक नहीं खेलने वाला.
कितने  अजीब होते  हैं ये  जिन्दगी के रिश्ते. कुछ दिन पहले युवी अच्छा नहीं खेल रहे तो तो उन्हें बाहर  बिठाने की बात कही जा रही थी. ये वोही युवी हैं जिन्होंने एक ही ओवर में ६ छक्के लगाये हैं और भारत को जितवाया हैं.
आज उनकी ये बीमारी की खबर सुनकर सबको बहुत बुरा लगा हैं और कईयों ने उनके ठीक होने की दुआ भी की हैं.
हर बीमार आदमी की तरफ देखने का दृष्टिकोण अलग होता हैं. दुश्मन भी न क्यों हो सब लोग उसके अच्छे होने के बारे में प्रार्थनाएं करते हैं. उसकी खुशहाली की दुआ मांगते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता हैं. आदमी ऐसा क्यों करता हैं. कभी कभी पता ही नहीं चलता की ये वोही लोग हैं जो उसी व्यक्ति को गलियां दे रहे थे. यही एक सच्चा प्यार हैं जो आदमी को आदमी से जोड़ता हैं. ये एक अनमोल धागा हैं जो अपनों को नजदीक लाता हैं. 
युवी एक उदाहरण हैं समाज का, उसके अच्छे बुरेपन का. संस्कृति का. आदमी के  उसके मन में  अलग अलग भावनाएं पनपने  लगती हैं. लोग अपने भावनाओंको समझ नहीं पाते. ये एक ऐसी परिभाषा हैं जिसे हम एक सूत्र में नहीं बांध सकते.
आज कई ऐसे लोग हैं जो कैंसर जैसे रोगों से पीड़ित हैं. युवी के इस बीमारी के बाद हम सभी ऐसे लोगों के प्रति अच्छी भावनाओंके साथ अच्छा व्यवहार करे. उनके प्रति संवेदनाएं जताएं. आओं हम सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की शपथ लें और उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करें.
 युवी और हम